फ़िरोज़ाबाद कांग्रेस कार्यलय पर कर्नाटक की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

0




फ़िरोज़ाबाद कांग्रेस कार्यलय पर कर्नाटक की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई




आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के उपलक्ष में बजरंगबली का भोग लगाकर मिष्ठान वितरित किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है जो कि वहां की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करके अराजक तत्वों को नकारते हुए तथा मुद्दों पर बात करने वाले लोगों पर भरोसा करके उन्हें जनता की सेवा के लिए चुना है। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कर्नाटक की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और पार्टी द्वारा जो भी वादे किए गए हैं उन्हें जी जान से पूरा करेगा।आने वाले चुनावों में जनता मुद्दों पर वोट करेगी ऐसा जनता ने संदेश दिया है और आगे कांग्रेस पार्टी की सरकार 2024 में बनाकर जनता कांग्रेस पार्टी को सेवा का मौका देगी। वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव ने कहा कर्नाटक की जीत जनता की जीत है।देश को बांटने वाली ताकतों को जनता ने नकार दिया और मुद्दों पर बात करने वाली पार्टी को जनता ने मौका दिया है। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद पर वार्ड नंबर 47 से श्री नूरुल हुदा लालाराईन गांधी तथा शिकोहाबाद नगर पालिका सदस्य पद के लिए श्री शमीम कुरेशी बाबू वार्ड नंबर 9 से जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। मिष्ठान वितरण के समय वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, पीसीसी सदस्य क्षेत्रपाल सिंह यादव, राजेश शर्मा, यश दुबे,कामेश रावत,खजांची दिवाकर, नितिन राजोरिया, धीरज तिवारी,रोहित यादव, विपिन चौहान आदि लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top