औरैया: पारा पहुंचा 43 पर, उमसभरी गर्मी ने किया बेहाल

0

 पारा पहुंचा 43 पर, उमसभरी गर्मी ने किया बेहाल

औरैया-रविवार को उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। पश्चिमी हवाएं वातावरण में पकड़ बनाए रहीं, न घर में सुकून था न बाहर, पंखे व कूलर फेल हो गए थे। शहर से गांव तक उमसभरी गर्मी से हाहाकार मचा रहा। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतम तापमान उछलकर 43.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पानी/ वाटर कूलर प्याऊ पेयजल की सुविधाएं ना होने से राहगीर यात्रीगण परेशान है।

          




  वही।शहर के मुख्य चौराहों पर पसरा सन्नाटा, सुभाष चौक, फफूंद चौराहा, देवकली चौराहा, मंगला काली चौराहा, दिबियापुर तिराहा सदर बाजार,बस अड्डा,सहित प्रमुख स्थानों चहल पहल देखी गई। मगर लोग गर्मी से बेहाल रहें।

               




ऐसे मुख्य चौराहों और बाजारों में कही पर भी वाटर कूलर,प्याऊ पेयजल, की सुविधाएं नही देखने को मिल रही हैं।जिससे राहगीर यात्रीगण, इस उमस भरी गर्मी में पानी पीकर शरीर को तर कर सकें।प्यास बुझाने के लिए लोगों को मजबूरन दुकानों पर जाकर पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझाने पर मजबूर हो रहे हैं।राहगीर और यात्री गणों ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top