औरैया: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला

0

 सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला

शिवपाल बोले की केशव बडबोले नेता, विभाग में कोई काम है नही

मंत्रियों की हैसियत चपरासियों को हटवाने तक की नहीं, जनता अब भाजपा को हटाने को तैयार है


औरैया। जिले में आये समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के एक बयान के पलटवार में उन्होंने कहा की वह बडबोले नेता हैं। विभाग में कोई काम है नही। इस सरकार में मंत्रियों की हैसियत एक चपरासी को हटाने तक की नहीं है। कहा अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। अब जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है। 2024 में वह मूड भी बना चुकी है।

     


  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की माता जी के निधन पर वह शोक व्यक्त करने पहुंचें। इसके बाद सपा में विलय हो चुकी प्रसपा के जिलाध्यक्ष रहे योगेंद्र यादव कल्लू के भतीजे के निधन पर भी उनके आवास पर शोक  संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते समय भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा केशव प्रसाद मौर्य के पास कोई काम नहीं है और न विभाग में कोई काम नही है। इस सरकार के पूरे विधायक व मंत्री विफल है। मंत्री की हैसियत एक चपरासी को हटाने तक की नहीं है। यह सरकार विफल है और हर वर्ग ऊब चुका है। 2024 में भी जनता ने सरकार हटाने का फैसला ले लिया है और हटाकर मानेगी। इस मौके पर सपा के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top