औरैया: जाल से गिरकर महिला की हुई मौत। पढ़ें हमारी खास रिपोर्ट।

0

 संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत



औरैया। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुर्वा दानशाह में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थाना सहार में लड़की के पिता बलवानदास ने तहरीर देते हुए बताया कि मैंने अपनी पुत्री आरती शर्मा उम्र 28 वर्ष की शादी वर्ष 2014 में पुर्वा दानशाह निवासी पिन्टू शर्मा के साथ की थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में कल शाम 6 बजे के लगभग मौत हो गई है।मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पिंटू शर्मा निवासी ग्राम पुरवा दान शाह जनपद औरैया की शादी 2014 में आरती शर्मा पुत्री बलवान दास निवासी भोगनिया पुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात के साथ हुई थी। शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ससुरालीजन आरती शर्मा की छत से आंगन में धोखे से गिरकर मौत होने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि शाम लगभग साढ़े छै बजे आरती छत से आंगन में गिर गई जिसे बचाने में उसके पति पिंटू शर्मा भी छत से नीचे आँगन में गिर गए जिससे उनके बाएं पैर में चोट लगी है आरती के गिरने के बाद ससुरालीजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार ले गए वहाँ डॉक्टरों ने आरती की गंभीर हालत को देखते हुए  मेडिकल कालेज तिर्वा रिफर कर दिया तिर्वा से कानपुर रिफर किया गया लेकिन कानपुर ले जाते समय रास्ते में आरती की मृत्यु हो गई।आरती की मौत की सूचना जब उसके मायके भोगनीयापुर पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंच गए। आरती शर्मा के मायके पक्ष के आए लोगो में पिता बलवान दास द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी कालीचरण ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस बल के साथ मौके पर गया था। मायके पक्ष से पोस्टमार्टम के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर महिला का पोस्टमार्टम कराया है। अभी मायके पक्ष से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट - शिवकांत औरैया 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top