औरैया: तालाब में गिरने से भैंस की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सक टीम।

0

 तालाब में डूबने से  भैंस की मौत, खबर मिलते ही पशु चिकित्सक पहुंचे मौके पर



औरैया:-जनपद औरैया की तहसील बिधूना सहार थाना के अंतर्गत पुर्वा जैन अवनीश कुमार राठौर पुत्र रामकिशन राठौर की घर पर बंधी भैंस ने सांकर तोड़कर तालाब में घुस गई, चूंकि घर में खेती-बाड़ी के कामकाज के दौरान परिवार जनों की मौजूदगी नहीं थी, लेकिन तभी कुछ लोगों ने देखा एक भैंस तालाब में   फंसीं हुई है और देखते ही देखते उसकी कुछ क्षणों में मौत हो गई, मौत की जानकारी परिजनों को मिली तो इसकी जानकारी श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह को  मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रशासन एसडीएम बिधूना, सहार थाना, और लेखपाल को भी अवगत कराया भैंस की मौत का कारण कोई स्पष्ट नहीं हुआ और अभी तक न ही वहां पर कोई पशु चिकित्सक और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा जिससे अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए लगता है कि प्रशासन भी बेख़ौफ़ है, वहीं लोगों में भी इस बात की सुगबुगाहट तेज रही कि शासन प्रशासन में घोर अंधेर नगरी है क्योंकि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कर्तव्य पर खरा नहीं उतर रहा है जिससे लगता है कि सरकार का खौफ ही नहीं है उल्टे पीड़ित ही लाभ और हांनि उठाकर परेशानी का सामना करते हैं

रिपोर्ट - शिवकांत औरैया 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top